पीलीभीत, मई 24 -- पूरनपुर। बारिश से पहले पशुओं को गलाघोटू जैसी बीमारी से बचाने के लिए शत प्रतिशसत टीकारण को लेकर शासन के आदेश है। इसको लेकर पूरनपुर क्षेत्र में पहले गोआश्रय स्थलों पर मौजूद पशुओं का पशुपालन विभाग की ओर से टीकाकरण करवाया जा रहा है। लगभग शत प्रतिशत गोआश्रय स्थलों में यह काम पूरा कराया जा चुका है। पशु पालन विभाग की ओर से पशुपालकों को बीमारी के प्रति जागरुक भी किया जा रहा है। गला घोटूं बीमारी से बचाव के लिए राजकीय पशुचिकित्सालय की ओर से इस समय क्षेत्र की गौशालाओं में सबसे पहले प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण किया जा रहा है। ताकि गौशालाओं के समस्त गोवंशों को गला घोटू की बीमारी से बचाया जा सके। टीम की ओर से उदयकरनपुर, पचपेड़ा, नवदिया मकसूदपुर, अभयपुर जगतपुर, रुद्रपुर, धर्मापुर, सबलपुर इत्यादि गांवों में गलाघोटू से बचाव हेतु टीकाकर...