कौशाम्बी, नवम्बर 27 -- मंझनपुर, संवाददाता डीएम डॉ. अमित पाल ने गुरुवार को मूरतगंज ब्लॉक के गो-आश्रय स्थल बरई सलेम में आयोजित जैविक एवं प्राकृतिक खेती में गोशालाओं की उपयोगिता आधारित नवाचार कार्यक्रम का दीप जलाकर एवं कृषि एलाइड विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का फीता काटकर शुभारंभ व अवलोकन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार जिले के सभी ब्लॉकों में गो-आश्रय स्थल संचालित हो रहे हैं। सभी गो-आश्रय स्थल में वर्मी कंपोस्ट बनाने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई जाएगी। वर्मी कंपोस्ट बनाए जाने के लिए सभी खंड विकास अधिकारियों एवं पशु चिकित्साधिकारियों को गो-आश्रय स्थलों में भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कृषि विभाग के अधिकारियों एवं कृषि वैज्ञानिकों से कहा कि वर्मी कंपोस्ट बनाए जाने के सं...