सहारनपुर, दिसम्बर 15 -- गोशालाओं में शीत लहर एवं ठंड से बचाने के दृष्टिगत सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। कलक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में हुई समीक्षा बैठक में डीएम मनीष बंसल ने यह निर्देश दिए कि गो आश्रय स्थलों में पर्याप्त रोशनी, साफ-सफाई, हरा एवं सूखा चारा, पानी, तिरपाल, बोरे तथा हीटर या अलाव की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित हो। सभी नोडल अधिकारी सप्ताह में कम से कम एक गौशाला का निरीक्षण करना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को तत्काल विकासखंड स्तर पर बोरे उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि सभी संबंधित अधिकारी सुनिश्चित करे कि किसी भी गोशाला में हरे एवं सूखे चारे की कमी न हो। कहा कि हीटर या अलाव के माध्यम से हीटिंग की पर्याप्त व्यवस्था रहे। सहभागिता योजना के तहत सत्यापन कार्य शीघ्रता से पूर्ण कर रिपोर्ट उपलब्ध ...