बस्ती, नवम्बर 17 -- बस्ती, निज संवाददाता। गो आश्रय स्थलों पर किसी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। उत्तर प्रदेश सरकार वृहद गो आश्रय स्थल, संरक्षण स्थल, अस्थाई गोशाला, कान्हा गोशाला को लेकर काफी गंभीर है। यहां पर किसी प्रकार की गड़बड़ी होने पर सीधी कार्रवाई होगी। आजमगढ़ नगर पंचायत मार्टिनगंज की गोशाला में लापरवाही बरतने वाले ईओ के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दिया गया है। रिपोर्ट के आधार पर उन्हें निलंबित करते हुए जांच बैठा दी गई है। यह बातें गोसेवा आयोग के उपाध्यक्ष महेश शुक्ल ने कही। वे बस्ती में संवाददाताओं से वार्ता कर रहे थे। गोसेवा आयोग उपाध्यक्ष महेश शुक्ल ने बताया कि 10 नवंबर को नगर पंचायत मार्टिनगंज आजमगढ़ की सुरहन में बनी गोशाला का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मिला कि जीवित गोवंशीय को ट्रैक्टर से बांधकर खींचते हुए गोशा...