औरैया, नवम्बर 30 -- औरैया। जिला मजिस्ट्रेट इन्द्रमणि त्रिपाठी ने जूम मीटिंग के माध्यम से जिले के विभिन्न कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में उन्होंने गोआश्रय स्थलों पर संरक्षित गोवंश को ठंड से बचाने के लिए सभी आवश्यक इंतजाम तत्काल पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि टाट-पट्टी, अलाव एवं अन्य संरक्षण साधन समय रहते उपलब्ध कराए जाएं। इस कार्य में ग्राम प्रधानों और पंचायत सचिवों से समन्वय बनाकर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए। छात्रवृत्ति से जुड़े कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए कि प्री-मैट्रिक तथा अनुसूचित जाति, जनजाति छात्रवृत्ति का डेटा संबंधित संस्थाओं द्वारा पोर्टल पर अग्रसारित नहीं किए जाने से प्रगति बाधित हो रही है। सभी विद्यालयों से संपर्क कर तत्काल फीडिंग एवं अग्रस...