हापुड़, जनवरी 31 -- मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गौतम ने गोआश्रय केंद्रों में मिली कमियों को जल्द से जल्द दूर करनें के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके साथ ही हरा चारा, भूसा, चोकर आदि की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गोवंश को किसी भी हाल में परेशानी न हो। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को मुख्य विकास विकास अधिकारी हिमांशु गौतम निराश्रित गोवंशों के सरंक्षण एवं भरण-पोषण हेतु जनपद स्तरीय अनुश्रवण एवं मूल्याकंन समीक्षा समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जनपद में संचालित समस्त 36 गौआश्रय स्थलों की समीक्षा की गई। उनमें मिली कमियों के बारे में संबंधित अधिकारियों को जानकारी देते हुए कमियों को दूर करने के निर्देश दिए । मुख्य पशुचिकि...