मुजफ्फरपुर, नवम्बर 19 -- मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस की एस 3 बोगी में बुधवार को रेल पुलिस की टीम ने छापेमारी कर दो धंधेबाज को शराब के साथ गिरफ्तार किया। इसमें एक महिला जगतरणी देवी (रोसड़ा, समस्तीपुर) भी शामिल है। उसके पास से शराब का टेट्रा पैक बरामद किया गया। दूसरे धंधेबाज दीपक साह (रायपुर, छत्तीसगढ़) के पास से 32 लीटर से अधिक शराब जब्त की गई है। रेल थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...