नवादा, जुलाई 17 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। रसूलनगर में चार दोस्तों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म के बाद किसी तरह पीड़िता गोंदापुर टीओपी पहुंची और वहां के प्रभारी हिमांशु कुमार को पूरी घटना की जानकारी दी। टीओपी प्रभारी द्वारा तत्काल घटना की सूचना वरीय पदाधिकारियों को दी गयी। इसके बाद घटना की गंभीरता को देखते हुए नवादा के एसपी अभिनव धीमान द्वारा मामले में एसआईटी का गठन किया गया। सदर एसडीपीओ-01 हुलास कुमार की मॉनिटरिंग में नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार की अगुवाई में गठित एसआईटी में एसआई हिमांशु कुमार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारियों व डीआईयू को शामिल किया गया। पुलिस द्वारा तत्काल घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम बुलायी गयी। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से कपड़े आदि कई साक्ष्य संकलित किये। इसके बाद पीड़िता की सदर अस्पताल में मेडिकल जांच करायी गयी। बाद में आरोप...