रांची, जून 13 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। गोंदलीपोखर साप्ताहिक हाट के व्यवसायी शुक्रवार को खिजरी विधायक राजेश कच्छप से मिलकर प्रशासन द्वारा अतिक्रमण के नाम पर खपरैल और एसबेस्टसवाली दुकानों को हटाने के आदेश पर रोक लगाने की मांग की है। व्यवसायी इब्राहिम अंसारी के नेतृत्व में दुकानदारों ने विधायक को इससे संबंधित एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में कहा गया है कि अनगड़ा सीओ के आदेश पर ठेकेदार द्वारा गुरुवार के साप्ताहिक बाजार में माइक से दो दिन के अंदर दुकान हटाने का निर्देश दिया गया। दुकानदारों ने विधायक को बताया कि इससे उनका रोजगार छिन जाएगा। ज्ञात हो कि गोंदलीपोखर में गुरुवार और रविवार को सप्ताह में दो दिन साप्ताहिक हाट लगाया जाता है। इस दौरान सड़क पर सब्जी की दुकान लगाने से आवागमन बाधित हो जाता है। मौके पर रोशन साहू, शिव नायक, तबरेज अंसारी, जमील अंसारी,...