रांची, जून 11 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। गोंदलीपोखर बाजार की भूमि पर अतिक्रमण कर बनाई गई दर्जनों दुकानों को खाली करने के लिए प्रशासन ने दो दिनों की मोहलत दी है। साप्ताहिक बाजार बीच सड़क पर लगने से होनेवाले दुर्घटनाओं की संभावना को देखते हुए बुधवार को सिल्ली डीएसपी अनुज उरांव, थाना प्रभारी हीरालाल साह व सीओ राजू कमल ने बुधवार को अतिक्रमित भूमि का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि दो दिनों के अंदर बाजार की भूमि अतिक्रमण मुक्त नहीं होने पर अवैध कब्जा को जेसीबी मशीन की मदद से तोड़ दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...