हजारीबाग, अप्रैल 18 -- हजारीबाग हमारे प्रतिनिधि जिला समाहरणालय के सभागार में डीसी नैंसी सहाय की अध्यक्षता में गुरुवार को अडानी कंपनी के गोंदलपुरा कोयला खनन परियोजना के पुनर्वास एवं पुनर्व्यवस्थापन समीक्षा समिति की बैठक हुई। जिसमे विस्थापन वाले क्षेत्रों से आए जनप्रतिनिधियों ने अपनी मांगे कंपनी के समक्ष रखी। जिसमें गोंदलपुरा कोयला खनन परियोजना के पुनर्वास एवं पुनर्व्यवस्थापन के अंतर्गत बनाई जा रही कॉलोनी को बेहतर सुविधाओं जैसे अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस विश्वस्तरीय चिकित्सालय, स्मार्ट स्कूल, खेल मैदान एवं अन्य बुनियादी सामाजिक व्यवस्थाओं का ध्यान में रख कर बनाये जाने की मांग की। मौके पर कंपनी के अधिकारियों ने भी अपना प्रस्ताव साझा किया। बैठक में शामिल हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने आरएफसीटीएलएआरआर 2013 के तहत दिए जाने वाले जमीन का दर बढ़ाय...