मिर्जापुर, मई 1 -- मिर्जापुर, संवाददाता। गोंड (अनुसूचित जनजाति) समुदाय से आने वाले आठ लोगों को डीएम प्रियंका निरंजन ने जाति प्रमाण पत्र सौंपा। कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुआ। डीएम ने एक-एक कर प्रमाण पत्र वितरण किया। डीएम ने कहा कि जाति प्रमाण पत्र मिलने से इन लोगों की पहचान और अधिकार अब दस्तावेजों में भी दर्ज हो गई। इससे उन्हें सरकारी योजनाओं और आरक्षण जैसी सुविधाओं का लाभ लेने में सुविधा होगी। यह सामाजिक न्याय और समावेशी विकास की दिशा में अहम कदम है। इस अवसर पर जिन लोगों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया, उनमें विवेक किशोर वर्मा, कौशल किशोर वर्मा, प्रतीक किशोर वर्मा, सत्यम किशोर वर्मा, शिवम किशोर वर्मा, रंजीत कुमार, कान्हा और खुशी शामिल रहे। डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसे सभी पात्र लोगों को समयबद्ध तरीके से जाति प्रमाण...