सिमडेगा, दिसम्बर 16 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। बीरू पंचायत के जमटांड़ गांव में गोंड अजजा उत्थान परिषद की बैठक आयोजित की गई। जिसमें भाजपा नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता श्रद्धानंद बेसरा और परिषद के जिला अध्यक्ष बजरू मांझी उपस्थित थे। श्रद्धानंद बेसरा ने कहा कि गोंड समाज ने सदैव अपने पूर्वजों की विरासत को संजोया है और हमें उनकी परंपराओं का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आवश्यक दस्तावेजों में त्रुटियों को दुरुस्त करना आवश्यक है। बजरू मांझी ने कहा कि समाज की सशक्तता के लिए महल्ला समिति को मजबूत करना होगा। बैठक में नरेंद्र मांझी, वीरेंद्र बेसरा, कृष्णा मांझी समेत कई गणमान्य उपस्थित थे। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...