धनबाद, जुलाई 7 -- धनबाद अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ की ओर से रविवार को हाउसिंग कॉलोनी स्थित सामुदायिक भवन में महारानी दुर्गावती का बलिदान दिवस मनाया गया। समारोह में वक्ताओं ने रानी दुर्गावती की जीवनी पर प्रकाश डाला तथा उनके विचारों, निभीर्कता तथा देशवासियों की रक्षा के लिए देश के लिए न्योछावर होनेवाली बातों से अवगत कराया। कार्यक्रम में समाज में व्याप्त कुरीतीयों को दूर करने पर भी चर्चा हुई। मौके पर अध्यक्ष शंभू के साथ-साथ डॉ यूएस प्रसाद, भागवत प्रसाद, सुरेश प्रसाद, अनिल कुमार साह, सुनील कुमार साह, विजय कुमार साह, दिलीप साह गोंड, बसंत गोंड, प्रेम गोंड उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...