महाराजगंज, अगस्त 10 -- महराजगंज, निज संवाददाता। शनिवार को अखिल भारत वर्षीय गोंड महासभा के जिलाध्यक्ष राजमंगल गोंड के आजाद नगर स्थित आवास पर विश्व आदिवासी दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम में धुरिया गोंड समाज के कार्यकर्ताओ ने जाति प्रमाण पत्र न मिलने पर आंदोलन की चेतावनी दी। जिलाध्यक्ष ने कहा कि हम भारत के मूल निवासी हैं। हमारे पूर्वजों और धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा जैसे महान विभूतियों ने जल, जंगल और जमीन की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर किया। हम संकल्प लेते हैं कि उनके पदचिह्नों पर चलकर आदिवासी संस्कृति को कभी विलुप्त नहीं होने देंगे और समाज के हित में हर स्तर पर न्याय के लिए लड़ेंगे। उन्होंने तहसील और जिला प्रशासन पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि धुरिया गोंड समाज के बच्चों को अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र न मिलने के कारण वे ...