भभुआ, जून 30 -- शहर के लिच्छवी भवन में महारानी दुर्गावती का 462वां शहादत दिवस मनाया गया भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। वीरांगना महारानी दुर्गावती का 462वां शहादत दिवस शहर के लिच्छवी भवन में सोमवार को श्रद्धा व सम्मान के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं संचालन अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ के जिलाध्यक्ष रणजीत प्रसाद गोंड ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में गोंड आदिवासी समाज के नेता, कार्यकर्ता एवं गणमान्य लोग उपस्थित हुए। सभी ने रानी दुर्गावती के बलिदान को स्मरण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में वक्ताओं ने रानी दुर्गावती के जीवन संघर्ष, साहस, और बलिदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि रानी दुर्गावती एक ऐसी वीरांगना थीं, जिन्होंने मुगल सम्राट अकबर की सेना से युद्ध किया और अंतिम सांस तक अपने राज्य व प्रजा की रक्षा के लिए लड़ीं...