वाराणसी, जून 3 -- वाराणसी, विशेष संवाददाता। कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने सोमवार को कहा कि आजादी के इतने वर्षों बाद भी गोंड समाज को उसका वास्तविक जाति प्रमाण पत्र नहीं जारी करना दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं वादा करता हूं कि प्रमाण पत्र का समाधान निकाला जाएगा। जो अधिकारी इसमें लापरवाही बरतेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई भी होगी। वे तेलियाबाग स्थित पटेल धर्मशाला में भारतीय गोंड समाज संघ की ओर से आयोजित 'गोंड आदिवासी प्रबुद्धजन संवाद सभा' में बोल रहे थे। उन्होंने जाति प्रमाण पत्र बनवाने जैसी मामूली प्रक्रिया में आ रहीं अड़चनों पर चिंता जताई और कहा कि यह ठीक नहीं। उन्होंने कहा कि इस समाज ने दिल खोलकर भाजपा को आशीर्वाद दिया है। यदि इसके बावजूद भी उन्हें इस तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, तो मुख्यमंत्री तक पहुंचाकर समाधान भी सुनिश्चित करेंगे। कुशी...