बलिया, जुलाई 8 -- बलिया। भाजपा जिलाध्यक्ष संजय मिश्र, भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय गोंड ने सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह और सभी तहसीलदारों के साथ बैठक किया। इस दौरान सीआरओ ने डीएम को बताया कि गोंड खरवार समाज के लोगों के पास सभी साक्ष्य इनके पक्ष में हैं। इस पर डीएम ने सभी तहसीलदारों को गोंड और खरवार समाज के लोगों को जांच के बाद अनुसूचित जनजाति का प्रमाणपत्र सुगमता पूर्वक जारी करने का निर्देश दिया। इस मौके पर तारकेश्वर गोंड, राजेश गोंड, दिलीप गोंड, चंदन गोंड, अखिलेश गोंड, संजय खरवार आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...