चंदौली, मई 30 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। आदिवासी कांग्रेस उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. उमेश चन्द्र ने कहा कि गोंड और खरवार जाति के लोगों को अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति का जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने में परेशान किया जा रहा है। जिला प्रशासन के प्राधिकृत अधिकारियों की ओर से शासनादेशों के अनुसार काम नहीं किया जा रहा है। जाति प्रमाणपत्र के लिए मनमाने तरीके से सत्यापन रिपोर्ट लगाई जा रही है। इससे इन जातियों को उनके संवैधानिक अधिकारों से वंचित रखने का षडयंत्र किया जा रहा है। वह गुरुवार को नगर स्थित एक होटल में मीडिया से बात करते हुए जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के गोंड और खरवार जाति के लोगों की समस्या को उठाया जाएगा। इसके समाधान के लिए पहल शुरू की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...