धनबाद, अक्टूबर 10 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। गोंडूडीह कोलियरी के असंगठित मजदूर संघ गुरूवार को टाटा सिजुआ छह नंबर स्थित टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो से मिलकर रास्ते की समस्याओं से अवगत कराया। मजदूरों ने विधायक से मांग की कि पूर्व में मल्लाह बस्ती की ओर से डीओ ट्रांस्पोर्टिंग की गाड़ियां चलती थी, जो खराब रोड की मरम्मत होने तक बंद कर दिया गया था। अब जब रोड की मरम्मत हो गयी है तो स्थानीय कुछ लोगों के द्वारा ट्रांस्पोर्टिंग का विरोध किया जा रहा है। विधायक ने इस मामले को ईस्ट बसूरिया ओपी प्रभारी व बाघमारा एसडीपीओ की उपस्थिति में बैठक कर कोई ठोस रास्ता निकालने की बात कही है। दूसरी ओर इस रास्ते से बड़े वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने को लेकर स्थानीय ग्रामीण लगातार विरोध कर रही है। ग्रामीणों का कहना है कि खेरकाबाद के रास्ते से ही कोल डंप से बड़े वाहनों का...