अलीगढ़, अक्टूबर 10 -- गोंडा, संवाददाता। क्षेत्र की सहकारी समिति में किसानों को डीएपी खाद न मिलने की शिकायतें सामने आई हैं। किसानों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए विनीत कुमार गौतम दरवर ने मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी है उन्होंने ट्विटर के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आधिकारिक हैंडल पर शिकायत दर्ज की है। साथ ही जिलाधिकारी अलीगढ़ एवं कृषि विभाग के अधिकारियों को भी सोशल मीडिया के माध्यम से अवगत कराया गया है। जानकारी के अनुसार गौंडा सहकारी समिति में 217 बोरे डीएपी खाद के बोरो स्टॉक में गोदाम में होने चाहिए। लेकिन जांच अधिकारी के द्वारा जांच की गई तो 217 बोरे मौके पर नहीं मिले। वही मशीन में भी अंगूठा भी नहीं लगाया गया आखिरकार डीएपी कहां गया। किसे दिया गया। यह सभी अब उच्च अधिकारी जांच कर रहे ...