बाराबंकी, मई 2 -- सिरौलीगौसपुर। श्री समर्थ साहेब जगजीवन दास बड़े बाबा की गुरुवार को ब्रह्म मुहूर्त की आरती में गोंडा, बहराइच, बाराबंकी, रायबरेली जिलों के सैकड़ों सत्यनामी श्रद्धालु भाग लेकर मनवांछित फलों की प्राप्ति एवं रोजी रोजगार में बरकत की कामना किया है। सुप्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्रीकोटवाधाम बड़े बाबा की ब्रह्ममुहुर्त में होने वाली महाआरती पाप नाशक चिन्ताहरण होती है। जिसमें सत्यनामी श्रद्धालु शामिल होकर सत्य के पथ पर चलने का संकल्प लिया। श्री समर्थ साहेब जगजीवन दास बड़े बाबा से रोजी रोजगार में बरकत एंव विश्वमानव कल्यांण की कामना की। श्रद्धालुओं ने छोटी गद्दी के महन्त विशाल दास, अमान दास, सोनी दास, फलाहारी बाबा आदि से आर्शीवाद प्राप्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...