लखनऊ, नवम्बर 26 -- गोण्डा, संवाददाता। जिले में 13 उपनिरीक्षक व 22 आरक्षियों का मंगलवार देर रात एसपी विनीत जायसवाल ने तबादला कर दिया है। इसमें कई चौकी इंचार्ज भी शामिल हैं। उपनिरीक्षक राजेश कनौजिया को चौकी प्रभारी कस्बा करनैलगंज थाना धानेपुर, पिंटू कुमार यादव को कोतवाली नगर, शिवनाथ गुप्ता को चौकी प्रभारी कस्बा करनैलगंज, प्रशांत कुमार को चौकी प्रभारी कस्बा मनकापुर भेजा है। दरोगा धर्मराज शर्मा को थाना तरबगंज, खुश मोहम्मद को थाना मनकापुर, सुनील कुमार को कोतवाली नगर भेजा गया। इसी प्रकार प्रवीण पुंज को थाना धानेपुर, सैयद कमाल अहमद को कोतवाली देहात, राम दरश को अंगुष्ठ छाप, रामचंद्र सिंह यादव को थाना नवाबगंज, विजय प्रकाश दीक्षित को थाना छपिया और नंदकिशोर सिंह को भी थाना छपिया स्थानांतरित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...