गोरखपुर, अगस्त 4 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। श्री कसौधन वैश्य कल्याण समिति की आकस्मिक बैठक रविवार को शेषपुर स्थित मंदिर पर बुलाई गई। गोंडा जिले में बोलेरो नहर में गिरने से एक ही परिवार के 9 समेत 11 लोगों की मौत पर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। संगठन मंत्री आदित्य गुप्ता ने कहा कि यह केवल हादसा नहीं, अपूरणीय क्षति है। एक बच्ची रचना अब भी लापता है। समिति ने मुख्यमंत्री द्वारा घोषित 5 लाख की सहायता पर आभार जताते हुए 10 लाख की मांग की। बैठक में कई स्वजातीय बंधु उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...