नई दिल्ली, मई 7 -- धानेपुर (गोंडा) संवाददाता। थाना क्षेत्र के आनंद नगर चौराहे पर मंगलवार को आधी रात के बाद बेकाबू कार से सड़क किनारे कई दुकानों में ठोकर मार दी। बाइक को रौंद दिया। हादसे के बाद अफरातफरी मच गई। इसमें करीब आधा दर्जन लोगों को चोटें आई हैं। इसमें एक दुकानदार और दो बाइक सवार की हालत गंभीर बनी हुई है ।पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भिजवाया है। बताया जाता है कि मंगलवार को आधी रात के बाद तकरीबन दो बजे के आसपास एक अनियंत्रित जाइलो कार ने आनंद नगर चौराहे पर स्थित दुकानों को ठोकर मारते हुए बाइक सवारों को रौंद दिया। हालांकि हादसे कार सवार बाल बाल बच गए और उन्हें मामूली चोटें आई हैं जिसके बाद वह भागने लगे। आसपास के लोग जुटे और दौड़ाकर एक व्यक्ति को दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है। बताया जाता है कि अनियंत्रित कार ने पहले प्रेमी चा...