अलीगढ़, नवम्बर 17 -- गोंडा, संवाददाता। क्षेत्र के गांव सरकोरिया के सत्येंद्र सिंह पुत्र राजवीर सिंह ने बताया 15 नवंबर शाम सात बजे के करीब में दूध लेकर पूरन सिंह पुत्र खचेर सिंह मुकेश पुत्र शिवलाल निवासी सरकोरिया के मकान के सामने रास्ते से जा रहा था। रास्ते में मेरी मोटरसाइकिल रोककर अमित, शेर सिंह, विनय पुत्र मथुरा प्रसाद के साथ हरि ओम पुत्र जगवीर ने गाली देते हुए लाठी-डंडों से मुझे मारा पीटा जिससे मेरे सिर हाथ में शरीर में काफी चोट आई है। वहीं मारपीट में मेरी जेब में रखे 30640 रूपए भी गिर गए। मैंने अपनी जान धीरज पुत्र राजपाल निवासी पचावरी के घर में घुसकर बचाई। इन लोगों ने मेरी मोटरसाइकिल भी तोड़ दी है जिसकी प्राथमिकी दर्ज की गई है। मारपीट का मुकदमा कराया दर्ज गोंडा। क्षेत्र के गांव जाखुर अजय कुमार पुत्र चन्द्रपाल सिंह ने बताया कि दि.11 नव...