मुरादाबाद, नवम्बर 18 -- आगामी 20 नवंबर से 26 नवंबर तक जनपद गोंडा में आयोजित होने वाली दीनदयाल उपाध्याय सीनियर महिला प्रदेश स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में मुरादाबाद मंडल की टीम प्रतिभाग करेगी। प्रतियोगिता का आयोजन खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश और उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ के संयुक्त समन्वय से किया जा रहा है, जिसमें प्रदेश के सभी 18 मंडलों की टीमें शामिल हो रही हैं। जिला फुटबॉल एसोसिएशन के महासचिव मोहम्मद नासिर ने बताया कि मंडल की टीम का चयन 14 नवंबर को नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया गया, जिसमें चयन समिति में जिला फुटबॉल एसोसिएशन मुरादाबाद की महिला विंग की सचिव माधुरी देवी, वरिष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी टीना सैनी और क्षेत्रीय खेल कार्यालय के क्रीड़ा अधिकारी सुनील कुमार सिंह शामिल रहे। चयनित खिलाड़ियों में सऊदा मरयम, सुबिया कमाल, किंजल, ...