गोंडा, सितम्बर 30 -- यूपी के गोंडा से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां नवाबगंज क्षेत्र के तुलसीपुर माझा ग्राम पंचायत के पांडेय पुरवा गांव में मंगलवार को 35 वर्षीय कांति उर्फ पूनम पांडे का शव घर के करीब रोड के किनारे में मिला। उसके सिर पर गंभीर चोट के जख्म और गले पर निशान मिले है। घटना की सूचना फैलते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह मामला पति-पत्नी के विवाद से जुड़ा सामने आया है। आशंका है कि पति राजू पांडे ने ही पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी और वारदात के बाद फरार हो गया। थाना अध्यक्ष अभय सिंह ने बताया की महिला के भाई ज्वाला प्रसाद मिश्रा की तहरीर पर आरोपी पति राजू पांडे और एक अन्य के विरुद्ध हत्या करने का आरोप लगाते हुए थाने...