लखनऊ, नवम्बर 25 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता। गोंडा में बीएलओ विपिन यादव की मौत पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि विपिन यादव की मौत कोई आत्महत्या नहीं बल्कि वह दबाव की वजह से हुई मौत है। मरने से पहले विपिन ने साफ कहा कि एसडीएम, बीडीओ और लेखपाल के दबाव से आजिज आकर उन्होंने जहर खाया है। आखिरी वक्त में विपिन ने जिनका नाम लिया, उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज होना चाहिए। बीएलओ पर असहनीय दबाव है। मौत की घटनाएं देश भर में बढ़ रही हैं। यह शासन नहीं अत्याचार है। विनय की मौत के जिम्मेदारों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए और उन पर कार्रवाई हो और बीएलओ की सुरक्षा सुनिश्चित हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...