अलीगढ़, नवम्बर 25 -- गोंडा, संवाददाता। थाना क्षेत्र के अलीगढ रोड स्थित पीपली चौराहे पर सोमवार शाम दो बाइकों की भिड़ंत में दो युवकों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोसटमार्टम के लिए भेज दिया है। अलीगढ़ के थाना क्वार्सी क्षेत्र के बेगमबाग निवासी 28 वर्षी शिवा पुत्र रवि अपने परिवार में इकलौता था। वह सोमवार को गोंडा में अपने दोस्त से मिलकर शाम को बाइक से वापस अलीगढ़ जा रहा था। शाम करीब सात बजे पीपली चौराहे के पास जैसे ही वह पहुंचा तो सामने से आ रहे 20 वर्षीय संदीप पुत्र मान सिंह निवासी गोंडा की बाइक से भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर राहगीर व आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास कर र...