बरेली, नवम्बर 22 -- सीनियर गर्ल्स स्टेट फुटबॉल चैम्पियनशिप गोंडा में बरेली मंडल की लड़कियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सहारनपुर को 14-0 से मात दी। 20 से 25 नवम्बर तक गोंडा में चल रही प्रतियोगिता में बरेली टीम ने चार माह के कैम्प का बेहतरीन फायदा दिखाया। कोच अविनाश शर्मा के निर्देशन में टीम पूरी तरह लय में नजर आई। ‎22 नवंबर की सुबह खेले गए इस मुकाबले में शुरुआती मिनटों में ही पायल सिंह ने 7वें और 21वें मिनट में दो गोल कर बढ़त दिलाई। हाफ टाइम के बाद पायल ने चार और गोल दागकर कुल छह गोल पूरे किए। मानवी ने तीन, वंशिका, दिशा, अंकिता और वर्तिका ने एक-एक गोल कर टीम को एकतरफा जीत दिलाई। टीम के मैनेजर कोच अविनाश शर्मा ने कहा कि उम्मीद है बरेली मंडल पूल क्वालिफाई कर क्वार्टर फाइनल में पहुंचेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...