गोण्डा। सच्चिदानंद शुक्ला, सितम्बर 9 -- गोंडा-उतरौला रोड स्थित गुरुदेव बाबा आश्रम से सतई पुरवा जाने वाली सड़क की मरम्मत कराने के लिए मंडी परिषद की ओर से शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। मंडी परिषद ने 76 लाख रुपये का इस्टीमेट बनाकर मंजूरी के लिए भेजा है। बताया जा रहा है कि शासन की मंजूरी मिलते ही मरम्मत की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इस सड़क की मरम्मत से जोगीवीर, बभनी कानूनगो, उसरैना, भार्गव कॉलोनी सहित आधा दर्जन से अधिक गांव के लोगों का आना जाना आसान हो जाएगा। उतरौला रोड पर विवेकानंद इंटरकॉलेज से चंद कदम दूरी से सतई की तरफ जाने वाली सड़क की मरम्मत वर्ष 2017 में कराई गई थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि देखरेख के अभाव में सड़क कुछ साल बाद बदहाल हो गई। यह सड़क उतरौला रोड से बूढ़ादेवर ग्राम पंचायत के सतई पुरवा मजरे तक करीब ढाई किलोमीटर लंबी है। फ...