अलीगढ़, जुलाई 18 -- गोंडा, संवाददाता। थाना गोंडा क्षेत्र के निवासी सूरज पुत्र शिवचरन ने अपने बहनोई हरीश पर अपनी पत्नी ब्रजेश देवी को बहकाकर 4 लाख रूपये और सोने के जेवरात समेत भगाने का गंभीर आरोप लगाया है। मामले में सूरज सिंह पुत्र शिवचरण का कहना है की मेरा बहनोई हरीश और साला विष्णु आये दिन मेरे घर पर आते थे और मेरी पत्नी को मेरे प्रति भड़काया करते थे जिसका फायदा उठाकर मेरी पत्नी बृजेश देवी से मेरा तलाक कराना चाहते थे। घर पर 4 लाख रूपये रखे थे। दोनों मौका पर कर मेरी पत्नी को भड़काया और उस पर दवाब बनाकर मेरी पत्नी को घर में रखे चार लाख रूपये और ज़ेवर समेत बहनोई हरीश और साला विष्णु, सूरज जबरन कार में बैठा कर ले गए। घटना की शिकायत थाने में लेकर गया तो गोंडा पुलिस ने मेरी शिकायत ये कहकर लिखने से मना कर दी की पारिवारिक मामला है इसमें हम कुछ नहीं क...