सीतापुर, नवम्बर 16 -- सीतापुर, संवाददाता। रामपुर कला के बेहमा चौकी क्षेत्र में रविवार को मामूली कहासुनी पर दो महिलाओं ने भाई के साथ मिलकर महिला सिपाही को चप्पलों से पीटा। जमकर लात- घूंसे बरसाए। सड़क पर बाल पकड़कर घसीटा। दुकानदारों ने बीच- बचाव कर किसी तरह महिला सिपाही को आरोपियों के चंगुल से बचाया। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हिन्दुस्तान अखबार वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। पीड़िता की तहरीर पर रामपुर कला पुलिस तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। महमूदाबाद के बनेहरा बीरबल निवासी आरती सिंह पुलिस विभाग में सिपाही के पद पर तैनात हैं। इस ससय आरती की पोस्टिंग गोण्डा जिले में एसपी कार्यालय में हैं। इस समय वह छुट्टी लेकर महमूदाबाद स्थित घर आई हैं। आरती के मुताबिक रविवार को वह अपने भाई के साथ बाइक से खरीदारी करने ...