नई दिल्ली, मई 15 -- यूपी के गोंडा जिले में थाना क्षेत्र के तुलसीपुर माझा में बुधवार रात 11वीं के छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। छात्र को दो किशोर बुलाकर निमंत्रण में ले गए थे। रास्ते में सुनियोजित तरीके से उसे गोली मार दी। घटना की जानकारी होने परिजन घायल छात्र को अयोध्या मेडिकल कालेज ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अंशुमान का मरने से ठीक दो मिनट पहले का 13 सेकेंड का एक वीडियो सामने आया है। इसमें अंशुमान ने मारने वालों का नाम बताया है। बिट्टू और गोलू (अमानत सिंह) ने मारा है। जतिन और विशेष भी थे। पुलिस ने पीड़ित पिता की तहरीर के आधार पर केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। एएसपी पश्चिमी राधेश्याम राय ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी को चार टीमें गठित की गई हैं। क्षेत्र के तुलसीपुर मांझा पट्टी बलराज निवासी रवि प्र...