शाहजहांपुर, अप्रैल 9 -- खुटार, संवाददाता। पांच महीने मजदूरी करने के बाद घर वापस आ रहा खुटार क्षेत्र के एक गांव निवासी परिवार के लोग सड़क किनारे सवारी के इंतजार में बैठे थे। काल बनकर आया तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उनको कुचल दिया। जिसमें बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। मां बेटी गंभीर रूप से घायल हो गईं। जिनका लखनऊ के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। शाहजहांपुर जिले के खुटार क्षेत्र के गांव महारानीगंज निवासी जियालाल ने बताया कि उसका पुत्र अजय कुमार अपने परिवार के साथ जिला गोंडा के थाना मनकापुर के गांव वीरेपुर में एक गन्ना के कोल्हू पर मजदूरी करने नवम्बर में गया था। अब गन्ना का कोल्हू बंद हो गया था। जिस पर 4 अप्रैल को सभी वापस अपने घर आ रहे थे। वाहन के इंतजार में सड़क के किनारे बैठे थे। तभी तेज रफ्तार आ रहे ट्रैक्टर ने उनकी पौत्र देव 5 वर्ष, पौत्री...