नई दिल्ली, फरवरी 19 -- गोंडा में नगर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में 9वीं की छात्रा के साथ दरिंदगी की शर्मनाक घटना सामने आई है। रेलवे लाइन के पास खड़ी होकर दोस्त से बात रही छात्रा को दूसरे युवक ने निशाना बनाया। उसने किशोरी के दोस्त को बलात्कार करने पर मजबूर करने के साथ खुद भी दरिंदगी को अंजाम दिया। पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने गैंगरेप, पाक्सो एक्ट समेत कई धाराओं में केस दर्ज करके दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। नगर कोतवाली क्षेत्र के स्थित एक गांव की नवीं की छात्रा के साथ दो लड़कों पर सामूहिक दुष्कर्म करने का शर्मनाक आरोप लगा है। छात्रा के पिता ने नगर कोतवाली में सोमवार को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। रिपोर्ट के मुताबिक पीड़ित की 15 वर्षीय एक स्कूल में कक्षा नौ की छात्रा है। वह काफी समय से परेशान दिख रह...