गोंडा, अक्टूबर 19 -- मेहनौन, संवाददाता। गोण्डा-बलरामपुर हाइवे जाम करने के मामले में पुलिस ने नौ लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। सबसे महत्वपूर्ण बात तो यह है कि आरोपियों में सिराथू विधायक का नाम नहीं है। विधायक का नाम मुकदमे में शामिल न होने को लेकर लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। चौकी इंचार्ज ने वादी बनकर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। नेशनल हाईवे पर हुए चक्का जाम को लेकर भवानीपुर खुर्द पुलिस चौकी के इंचार्ज सुरेन्द्र कुमार की लिखित तहरीर पर कोतवाली इटियाथोक में गांव के अशोक यादव, लक्ष्मण, राम चंदर वर्मा, त्रिलोकी, संतोष, लल्लू, श्रीपाल, छोटकऊ एवं राजू पंडित के खिलाफ शांतिभंग सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। चक्का जाम में सिराथू विधायक डॉ. पल्लवी पटेल के काफिले में आए बाहरी कर...