गोंडा, अगस्त 14 -- मेहनौन, संवाददाता। वर्ष 2026 में पवित्र हज यात्रा में जाने वाले हाजियों का चयन बुधवार को केंद्रीय हज कमेटी मुम्बई में डीआरएस (डिजिटल रेंडम सलेक्शन) की पद्धति से हुआ। गोंडा जिले से ऑनलाइन हज आवेदन के 133 हज फॉर्म प्राप्त हुए थे। बुधवार को हुई डिजिटल रेंडम सलेक्शन के माध्यम से जिले के सभी हाजियों का चयन हो गया। केंद्रीय हज कमेटी के सेंट्रल हाल में ज्वाइंट सेक्रेटरी हज सीपी बक्शी, हज कमेटी के सीईओ शहनवाज ने भारत के सभी राज्यों से प्राप्त हुए ऑनलाइन हज आवेदन की सलेक्शन की प्रक्रिया डीआरएस के माध्यम से की। जिन राज्य में निर्धारित कोटे से कम संख्या में हाजियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था उन सभी हाजियों का सलेक्शन हो गया वहीं जिन राज्यों में निर्धारित कोटे से ज्यादा ऑनलाइन हज आवेदन प्राप्त हुए थे वहां डिजिटल रेंडम सलेक्शन के माध्य...