गोरखपुर, फरवरी 15 -- गोरखपुर। छपरा-गोरखपुर-गोण्डा रूट पर काम करने वाले ट्रैक और गैंगमैन को सहूलियत मिल गई है। यह रूट पूरी तहर से रक्षक से लैस हो गया है। रक्षक उपकरण से लैस हो जाने से पटारियों पर काम करने वाले गैंग और ट्रैकमैन अब ट्रेन की चपेट में नहीं आएंगे। इस रूट पर सफल संचलन के बाद अन्य रूटों पर काम शुरू कर दिया गया है। इस डिवाइस से जहां ट्रैक पर ट्रेन आने का संकेत मिलता रहेगा, वहीं नई डिवाइस से उन्हें काम करने में और आसानी होगी। यह डिवाइस हाई-फ्रिक्वेंसी पर काम करेगी। ट्रेन जब किसी भी स्टेशन से पार होगी तो स्टेशन मास्टर इस 'मास्टर की को ऑन कर देगा। स्टेशन मास्टर द्वारा की ऑन करते ही ट्रैकमैन के पास मौजूद डिवाइस पर कुछ सेकेंड के अंतराल पर संदेश आने लगेगा। इससे ट्रैकमैन अलर्ट होकर ट्रैक से दूर हो जाएंगे। रेलवे प्रशासन का लक्ष्य है कि जल...