अलीगढ़, जुलाई 7 -- गोंडा, संवाददाता। जिले में नई तहसील की मांग को लेकर मची खींचतान के बीच गोंडा को भी तहसील का दर्जा देने की मांग उठी। शनिवार को वीर अमानी नगर सेवा समिति के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम विनीत मिश्र को सौंपा। ज्ञापन में गोंडा को वीर अमानी नगर उर्फ गोंडा के नाम से तहसील बनाने और विधानसभा क्षेत्र बनाने की मांग की गई है। वीर अमानी नगर सेवा समिति के अध्यक्ष होशियार सिंह ठकुरेला, सदस्य किशनवीर सिंह, राज बसंत सिंह, पुष्पेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि गोंडा में ब्लॉक, कोतवाली, बैंक आदि सहित अन्य सरकारी संस्थान वर्ष 1960 से क्रियाशील हैं। किसानों की आमदनी बढ़ाने वाली अनाज मंडी आज तक उपलब्ध नहीं हुई। जनप्रतिनिधि आम जनता को इसका लाभ नहीं दिला पा रहे है। केवल वोटों के लिए आम जनता रह गई है। जनप्रत...