अलीगढ़, नवम्बर 30 -- खास बातें n 20-25 साल से नहीं हुआ गांव सुबकरा मजूपुर में किसी भी तरह का कोई विकास कार्य n प्रधान बोले- विकास कार्यों का 30% धन ब्लॉक प्रमुख के खाते में जाता है n बाकी का 70% हमारे पास, इस समय धन की कोई व्यवस्था नहीं है, होगी तो रास्ता सही करा देंगे गोंडा, संवाददाता। गोंडा ब्लॉक की ग्राम पंचायत सुबकरा मजूपुर में ग्रामीण चंदा इकट्ठा कर गांव का रास्ता बनवा रहे हैं। गांव वालों ने बताया यहां 20 -25 साल हो गए किसी ने विकास नहीं करवाया। गांव की पोखर ओवरलोड है। गांव में पोखर का पानी वापस आ रहा है और खेतों में पोखर का पानी जाने से फसलें भी बर्बाद हो रही हैं। गांव वालों ने मौजूदा प्रधान पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने हमारे गांव में आज तक कोई विकास कार्य नहीं कराया। इस संबंध में जब प्रधान विजय कुमार से पूछा गया तो उन्होंने बत...