महाराजगंज, नवम्बर 17 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। घुघली कस्बे में एक सप्ताह पहले बाइक की डिग्गी से डेढ़ लाख कैश उड़ाए जाने की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में गोंडा निवासी शातिर आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया है। उसके खिलाफ रायबरेली, अयोध्या, श्रावस्ती जिलों में पांच मामले पहले से दर्ज है। बीते 11 नवंबर को घुघली में यह घटना हुई थी। एक शख्स की बाइक की डिक्की से डेढ़ लाख रुपये उड़ाए जाने के बाद सनसनी मच गई थी। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की थी। पुलिस ने खुफिया तंत्र का उपयोग करने के साथ ही तकनीकी पहलुओं पर फोकस किया। थानाध्यक्ष कुंवर गौरव सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर सोमवार को ग्राम खजुरिया (मछली गांव रोड) से मुख्य आरोपी जिलाजीत निवासी सोहना टोला पुरैना, थाना वजीरगंज, जिला गोंडा को गिरफ्तार कर लिया गया...