महाराजगंज, फरवरी 25 -- सोनौली, हिन्दुस्तान संवाद। नेपाल के काठमांडू के पास नागढुंगा से एक भारतीय शख्स को सोने के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति 30 वर्षीय राकेश कुमार गोंडा का रहने वाला है। काठमांडू जिला पुलिस रेंज के एसपी और प्रवक्ता अपिल राज बोहरा ने बताया कि उसके पास से 354 ग्राम सोना बरामद किया गया है। नागढुंगा पुलिस डिवीजन और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की एक टीम ने रविवार की रात 9.30 बजे उसे गिरफ्तार कर लिया। वह बस से रुपन्देही जिले के बेलहिया से काठमांडू जा रहा था। उसने सोनौली सीमा से नेपाल में प्रवेश किया था। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार शख्स को कार्रवाई के लिए त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे स्थित सीमा शुल्क कार्यालय भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...