नई दिल्ली, मई 20 -- यूपी के गोंडा जिले के उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात पुलिस एनकाउंटर में मारा गया एक लाख से इनामी बदमाश सोनू पासी उर्फ भुर्रे पर विभिन्न थानों में हत्या, लूट, चोरी जैसे संगीन धाराओं में 48 केस दर्ज हैं। अन्य जिलों में भी इस पर केस दर्ज है। सोनू पासी उर्फ भुर्रे की क्राइम हिस्ट्री खौफनाक है। भुर्रे का अप्रैल महीने में चोरी के दौरान हत्या के मामले वांटेड था। इस पर एक लाख का इनाम था। इसकी तलाश में जिले की पुलिस लगी थी। पुलिस एनकाउंटर के दौरान मौके से पुलिस ने अवैध पिस्टल, तमंचा और बिना नंबर की बाइक बरामद की है। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि एसओजी व थाना उमरीबेगमगंज और खोड़ारे पुलिस की संयुक्त टीम ने सोनौली के पास पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक लाख इनामी वांटेड बदमाश सोनू पासी उर्फ भुर्रे ने पुलिस टीम पर फ...