गोंडा, अगस्त 9 -- उमरीबेगमगंज (गोंडा) । थाना क्षेत्र के सोनौली मोहम्मदपुर के पूरे पतिक पुरवा गांव में पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक की बहन से छेड़खानी और विरोध करने पर मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित ने थाने में दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि शनिवार को आरोपित अभय सिंह ने उनकी 25 वर्षीय बहन के साथ छेड़खानी की। विरोध करने पर आरोपितों ने गाली-गलौज करते हुए पीड़ित और उनकी बहन को लाठी, मुक्के व थप्पड़ से पीटा और जान से मारने की धमकी दी। प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र प्रताप राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर अभय सिंह उर्फ राज सिंह पुत्र अमरेन्द्र उर्फ कल्लू सिंह, ऋषभ सिंह पुत्र रमेश सिंह, चमन सिंह पुत्र अरुण कुमार उर्फ टिल्लू सिंह, निवासीगण सोनौली मोहम्मदपुर पूरे सुखराम पाही के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...