गोंडा, अगस्त 9 -- करनैलगंज (गोंडा), संवाददाता। शनिवार से घाघरा नदी का जल स्तर घटने लगा है। केंद्रीय जल आयोग से मिले आंकड़ों के अनुसार घाघरा नदी का जलस्तर शाम 4:00 बजे 106.410 दर्ज किया गया। जो अब भी खतरे के निशान से 34 सेमी ऊपर है। वहीं, गिरजा, शारदा व सरयू बैराजों का डिस्चार्ज 3 लाख 30 हजार क्यूसेक के आसपास है। करनैलगंज तहसील के बाढ़ प्रभावित नकहरा गांव में शनिवार को जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने सबसे पहले बाढ़ चौकी पहुंचकर अपने हाथों से कई बाढ़ पीड़ितों को राहत किट वितरित की और उनकी समस्याएं सुनीं। इस दौरान ग्रामीणों ने बिजली आपूर्ति ठप होने की समस्या से अवगत कराते हुए गांव में सौर ऊर्जा लगाने की मांग की। इसके बाद डीएम ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर पीड़ितों से मुलाकात की और राहत सामग्री एवं राहत किट की...