सिमडेगा, अगस्त 28 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। गोंडवाना विकास विद्यालय सह छात्रावास अंबेडकरनगर सलडेगा परिसर में तीन सितबंर को करम महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इधर करम पर्व को ले बुधवार को छात्रावास में रहने वाली युवतियों के द्वारा पारंपरिक विधि-विधान से जावा उठाया गया। मान्यता है कि यह परम्परा परिवार जनों के सुख- सुविधा के लिए, प्रकृति को धन्यवाद देने और भविष्य में समस्याओं से बचाव के लिए किया जाता है। जिस बहन का जावा स्वस्थ और तेजी से बढ़े उसे शुभ माना जाता है। इधर करम महोत्सव को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है। मौके पर राजू मांझी, रघुनाथ मांझी आदि उपस्थित थे। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...