सिमडेगा, अक्टूबर 5 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। गोंडवाना विकास विद्यालय सह छात्रावास अंबेडकरनगर सलडेगा के तीन छात्राओं का चयन इंदिरा गांधी आवासीय विद्यालय हजारीबाग में हुआ है। नेतरहाट आवासीय विद्यालय की तर्ज पर विकसित यह विद्यालय अपनी उत्कृष्टता के लिए जानी जाती है। चयनित छात्राओं में चांदनी प्रधान, आध्या प्रियल मांझी और सुगंती कुमारी शामिल हैं। इससे पहले चांदनी प्रधान और आध्या प्रियल मांझी का चयन नवोदय विद्यालय कोलिबरा के लिए भी हुआ था। जबकि सुगंती कुमारी एकलव्य विद्यालय के लिए भी चयनित हुई थी। चांदनी प्रधान नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में जिले में चतुर्थ स्थान प्राप्त कर अपनी उत्कृष्टता का परिचय दे चुकी हैं। विद्यालय के संचालक कमलेश्वर मांझी ने लगातार मिल रहे सफलता पर खुशी व्यक्त की है। साथ ही सभी सफल छात्रों को बधाई दी है। इधर विद्यालय के ...