आगरा, जनवरी 10 -- घने कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार थाम दी। शुक्रवार देर रात से छाए कोहरे के कारण ट्रेनों के विलंब का सिलसिला शुरू हो गया। ट्रेनों के घंटों देरी से चलने के कारण हजारों यात्रियों को प्लेटफार्म पर खुले में ठिठुरते हुए इंतजार करना पड़ा। शुक्रवार को ट्रेनें घंटों की देरी से आगरा पहुंचीं। आगरा रेल मंडल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि गोंडवाना एक्सप्रेस 5 घंटा 54 मिनट, तेलंगाना एक्सप्रेस 5 घंटा, रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन शान-ए-भोपाल एक्सप्रेस 4 घंटा 27 मिनट, कर्नाटक एक्सप्रेस 4 घंटा 37 मिनट, मुंबई सीएसटी-हजरत निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस 3 घंटा 51 मिनट, चेन्नई-हजरत निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस 3 घंटा 45 मिनट, पंजाब मेल 2 घंटा 53 मिनट और उत्कल एक्सप्रेस 4 घंटा देरी से आगरा पहुंचीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...